बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर राज्य के वित्तीय मामलों के संबंध में विमर्श किया। उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में राजकोषीय घाटा की सीमा राज्य घरेलू उत्पाद का चार प्रतिशत निर्धारित है, जिसमें 3.5 प्रतिशत बिना शर्तों के एवं 0.5 प्रतिशत शर्तों के साथ निर्धारित किया गया है।
उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से अनुरोध किया कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्यों को ऋण उगाही हेतु राजकोषीय घाटे की सीमा सकल राज्य घरेलू उत्पाद पांच प्रतिशत बिना शर्त के साथ स्वीकृत किया जाए। तारकिशोर प्रसाद के उक्त अनुरोध पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विचारोपरान्त आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।