इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन बनाकर ऑल आउट हुई, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा लाजवाब
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम, ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 21 रन बना पाई और पहली पारी के आधार पर 162 रन पीछे थी।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। भारत की तरफ से बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने चार विकेट चटकाए जबकि शमी को तीन सफलता मिली, वहीं सिराज ने एक और शार्दुल ठाकुर को दो विकेट मिले। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली जबकि बेयरस्टो ने 29, जैक क्राउले ने 27 और सैम कुर्रन ने नाबाद 27 रन की पारी खेलकर टीम को 183 के स्कोर तक पहुंचाया।