बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, सीधे CM नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी में तेजस्‍वी यादव

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, सीधे CM नीतीश कुमार को घेरने की तैयारी में तेजस्‍वी यादव

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की उम्‍मीद है। विपक्ष खासकर राजद और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के जो तेवर हैं, उससे लग रहा है कि संसद का माहौल काफी गर्म रहेगा। सदन के शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष सीधे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं। अगर उनका यह अंदाज सदन में जारी रहता है तो जाहिर है कि सरकार में शामिल दलों जदयू और भाजपा के नेता भी चुप नहीं बैठेंगे। ऐसे में विधानसभा अध्‍यक्ष विजय सिन्‍हा और विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह पर सदन को शांतिपूर्ण ढंग से चलाने की चुनौती बड़ी होगी।बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया लंबित रहने के खिलाफ अभ्‍यर्थी आज से आंदोलन की शुरुआत करने वाले हैं। इसके लिए पटना के गर्दनीबाग में शिक्षक अभ्‍यर्थियों का जुटना रविवार से ही शुरू हो गया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव शिक्षक अभ्‍यर्थियों की नाराजगी को बड़ा मसला बनाकर सरकार को घेरना चाहते हैं। वे इस मसले पर बयान तो लगातार देते ही रहते हैं, रविवार की रात शिक्षक अभ्‍यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग भी पहुंच गए। उन्‍होंने शिक्षक अभ्‍यर्थियों को उनके आंदोलन में विपक्ष के समर्थन का भरोसा दिलाया। इससे पता चलता है कि तेजस्‍वी और उनकी पार्टी सदन में यह मसला जोरशोर से उठाने वाली है।