बिहार पंचायत चुनाव: मैदान में उतरना चाहते हैं असामाजिक तत्व, खुफिया विभाग का पुलिस को पत्र
छपरा जिले में पंचायत चुनाव के पहले विशेष सतर्कता बरतने को लेकर खुफिया विभाग ने पहले ही जिला व पुलिस प्रशासन को आगाह किया है। इस बारे में स्पेशल ब्रांच सहित अन्य खुफिया एजेंसियों ने पदाधिकारियों को कई मार्गदर्शन भी दिया है। इसमें कहा गया है कि पंचायत चुनाव में काफी संख्या में असामाजिक तत्वों के भाग लेने की संभावना है। ऐसे में जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों को भी हमेशा सक्रिय रखने व उनसे सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी बल दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित गश्ती पर भी जोर दिया गया है ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी हो सके।पत्र में इस बात की भी चर्चा है कि जिले में पंचायत चुनाव से पहले मुखिया और सरपंच की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। दरअसल, चुनाव से पहले जिले में माफिया और अपराधी एक्टिव होने लगे हैं, जिसके कारण लगातार मुखिया और सरपंच से जुड़ा केस थाने में पहुंचने लगे हैं। मालूम हो कि सारण सहित सूबे में जल्द ही पंचायत चुनाव होना है। बताया जा रहा है कि जिले में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बीच अपराधी और माफिया भी सक्रिय होने लगे है, जिससे मुखिया और सरपंच और भावी उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ने लगी है। ऐसे में पुलिस महकमे और खुफिया तंत्र की भी परेशानी बढ़ने लगी है।