बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांटेड माओवादी गिरफ्तार
बिहार पुलिस के 11 कर्मियों की 2003 में हत्या करने के मामले में वांछित एक माओवादी को रोहतास जिले से पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एक पुलिस दल ने यदुनाथपुर इलाके में छापा मारा और सांझवान चेरोन को गिरफ्तार किया.इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि वह करीब 18 साल से फरार था. उन्होंने कहा कि नौहट्टा थाना क्षेत्र में 2003 में माओवादियों ने धमाका कर एक पुलिस वाहन को उड़ा दिया था जिसमें 11 पुलिसकर्मी मारे गए थे.पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि सभी 11 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. चेरोन उस हमले का सूत्रधार था. वह उत्तर प्रदेश में भी कई नक्सली हमलों से जुड़े मामलों में वांछित है. उन्होंने चेरोन की गिरफ्तारी को बिहार पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि बताया.