बिहार: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़कों पर किया प्रदर्शन

बिहार: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सड़कों पर किया प्रदर्शन

कोरोना संकटकाल में आर्थिक तंगी से जूझने के बाद अब आम जनता महंगाई की मार झेल रही है. महंगाई की मार से जनता हलकान है ऊपर से हर रोज किसी न किसी सामान की कीमत बढ़ रही है और परेशानी लोगों को उठानी पड़ रही है.दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले घरेलू समानों के दाम में हो रही वृद्धि से किसान, व्यापारी, गृहिणी समेत हर वर्ग के लोग परेशान हैं. लगातार बढ़ रही महंगाई से रसोई का बजट बिगड़ चुका है. वहीं, घर-घर में लोग परेशान हैं. सरकार कहती है कि अच्छे दिन आएंगे लेकिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अच्छे दिन अभी तक नहीं आए हैं.यही वजह है कि बिहार में भी महंगाई का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी क्रम में कांग्रेस ने बकायदा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और गैस सिलिंडर का अर्थी जुलुस निकाला. महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर अब सियासत भी गरमाने लगी है.