बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर वैकेंसी
सेना में नौकरी हासिल करने की तैयारी कर रहे बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. असम राइफल्स (Assam Rifle Recruitment 2021) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. इस भर्ती में ग्रुप बी और सी पदों पर कुल 1230 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार, 25 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसमें ग्रुप बी और ग्रुप सी के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की है. कुछ पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जबकि कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन और इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी जरूरी है. उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवार www.assamrifles.gov.in के होमपेज पर जाकर 'करियर' सेक्शन पर क्लिक करें. यहां उन्हें भर्ती को लेकर अधिसूचना मिलेगी, जिसे वो डाउनलोड कर के अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं. उम्मीदवार 11 सितंबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.