बिहार: अवैध बालू उत्खनन कांड में फंसे पूर्व DSP तनवीर अहमद ने जमा की है अकूत सम्पति, EOU ने किया खुलासा

बिहार: अवैध बालू उत्खनन कांड में फंसे पूर्व DSP तनवीर अहमद ने जमा की है अकूत सम्पति, EOU ने किया खुलासा
पटना. बालू के अवैध उत्खनन मामले में आरोपी अफसरों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की कार्रवाई लगातार जारी है. डेहरी ऑन सोन के तत्कालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह के बाद पालीगंज के पूर्व डीएसपी तनवीर अहमद  के ठिकानों पर यूओयू की टीम ने छापेमारी कर बड़ी संपत्ति का पता लगाया है. तनवीर अहमद के पटना के दीघा -आशियाना रोड और बेतिया के पैतृक आवास पर छापेमारी कर संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब किए गए हैं.आर्थिक अपराध इकाई द्वारा यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है. आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की मानें तो निलंबित डीएसपी तनवीर अहमद ने अपनी संपत्ति खुद के नाम से पत्नी और भाई के नाम से संयुक्त रूप से खरीदी हुई दिखाई है.आर्थिक अपराध इकाई सूत्रों के अनुसार डीएसपी तनवीर अहमद ने करीब 1करोड़ शेयर में निवेश किए हैं. साथ ही एलआईसी और अन्य निवेश से जुड़े दस्तावेज भी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उनके आवाज से जब्त किया है.वैसे आधिकारिक तौर पर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा यह बताया गया है कि पालीगंज के पूर्व डीएसपी तनवीर अहमद का बालू के अवैध उत्खनन और  गैर कानूनी काम में लगे लोगों के साथ गांठ द्वारा काफी संपत्ति अर्जित की गई है.