यात्रा से पहले देख लें लिस्‍ट बिहार में कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग भी बदले गए

यात्रा से पहले देख लें लिस्‍ट बिहार में कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग भी बदले गए

बिहार में पूर्व-मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल के हायाघाट रेलवे स्टेशन के पास बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या-16 पर बाढ़ के पानी के दबाव के कारण तीसरे दिन भी समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. इस रेल खंड पर चलने वाली 14 प्रमुख गाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि 8 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. पूर्व-मध्य रेल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित झा ने बताया कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्री सुरक्षा को लेकर दरभंगा-समस्तीपुर रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. जब तक पानी का लेवल कम नहीं होगा तब तक ट्रेन परिचालन संभव नहीं है.दूसरी ओर हायाघाट में रेल सेवा बंद होने से इलाके के लोग पैदल ही मुंडा पुल पार कर अकराहा एवं सिरनियां तक जाते हैं, फिर वहां से टेम्पू पकड़ कर लहेरियासराय पहुंच रहे हैं. वहीं, दरभंगा ज़िले के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है.