पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ को लेकर गुरुवार को बैठक की. एक-अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायतीराज विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया. मुख्यमंत्री ने अफसरों को हिदायत दी कि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा का कार्यान्वयन ठीक ढंग से हो. इसकी राशि का पंचायतों में योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करें. हमलोगों का उद्देश्य सिर्फ सोलर स्ट्रीट लाइट लगाना ही नहीं बल्कि उसका ठीक से रख-रखाव भी करना है.पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण द्वारा ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना’ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने इसके लक्ष्य, को पूरा करने के लिए स्थलों का चयन, रख-रखाव, वित्तीय प्रबंधन आदि के संबंध में जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव ने 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के कार्यान्वयन के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने इसके राशि के उपयोग को लेकर प्रस्तावित गतिविधियों पर भी जानकारी दी.