बिहार: RJD कार्यालय जमीन विवाद पर मचा हंगामा, राजद बोली-'लेकर रहेंगे हक'
बिहार की राजनीति में अब जमीन का मुद्दा जंजाल बनता नजर आ रहा है. आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने पत्र लिखकर बिहार सरकार से पार्टी ऑफिस के विस्तार के लिए जमीन की मांग की थी, जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भड़कते हुए कहा था कि जमीन आसमान से नहीं आती है. सीएम के इस बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.आरजेडी के कार्यालय विस्तार की मांग पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के डर से जगदानंद सिंह को अलग कार्यालय चाहिए. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव अपना रूप दिखा रहे हैं इसिलए जगदानंद सिंह डर गए हैं.