पप्पु यादव कि रिहाई कि मांग उठी, कार्यकर्ताओ ने पटना मे किया अर्ध्नग्न प्रदर्शन |
पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे बिहार में प्रदर्शन शुरू है लगातार Pappu Yadav के समर्थक बिहार में कहीं पुतला दहन ,तो कभी राजभवन मार्च तो, कहीं धरना प्रदर्शन ,लगातार बिहार में अपना विरोध को जता रहे हैं । आज एक नजारा पटना की सड़कों पर आर्ट कॉलेज के पास देखने को मिला।
पप्पु यादव कि रिहाई कि मांग लगातार बिहार के कोने कोने से उठ रही है. वही आज पटना arts college के पास जाप युवा परिशद के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे युवाओ का कहना था कि जल्द से जल्द पप्पू यादव को रिहा किया जाए. राजु दानविर ने कहा पप्पु यादव का बेल रिजेक्ट कर दिया गया है. साजिश के तहत उनको गिरफ़्तार किया है।