बॉलीवुड पर फिर छाया कोरोना का साया, काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी हुईं कोविड पॉजिटिव

बॉलीवुड पर फिर छाया कोरोना का साया, काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी हुईं कोविड पॉजिटिव

 कोरोना वायरल का कहर अब तक टला नहीं है। इस संक्रमण की वजह से बीते साल से अब तक कई लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। हालांकि फिलहाल कोविड का कहर इतना ज्यादा नहीं है। लेकिन अब तक भी इसका साया लोगों के ऊपर से हट नहीं पाया है। वहीं बॉलीवुड में भी एक बार फिर से कोविड का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ही में दिग्ग अभिनेता कमल हासन के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आई थी। वहीं अब काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी इस संक्रमण की चपेट में आ गई हैं।इस बात की जानकारी खुद तनीषा मुखर्जी ने दी है। तनीषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को ये जानकारी दी। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'सभी को हाय, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और जरूरत के मुताबिक आईसोलेटेड रहूंगी।' तनीषा की ये स्टोरी देख उनके फैंस भी खासे परेशान हो गए हैं। सभी लोग तनीषा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।