कानूनी पचड़े में फंसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इस बात को लेकर हुआ केस दर्ज
कानूनी पचड़े में फंसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इस बात को लेकर हुआ केस दर्ज
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा घर-घर में काफी पसंद किए जाते हैं। वह इन दिनों अपनी टीम के साथ विदेशी टूर पर हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने फोटोज और वीडियोज से फैंस को अपडेट करते रहते हैं। इस बीच खबर आई है कि कपिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। बताया जा रहा है कि 7 साल पुराने मामले को लेकर उत्तरी अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन को लेकर शिकायत की गई है। कपिल शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेने के बाद शो नहीं किया था।
शो नहीं करने पर कपिल शर्मा पर केस दर्ज
एक निजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, साई यूएसए आईएनसी ने कपिल शर्मा के खिलाफ उनके साल 2015 के उत्तरी अमेरिका टूर के दौरान किए कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया है। अमेरिका में शो कराने वाले अमित जेटली ने बताया है कि ये मामला 6 शो का है। कपिल शर्मा को साल 2015 में उत्तरी अमेरिका में शो के लिए भुगतान किया गया था, लेकिन उन्होंने एक भी शो में परफॉर्म नहीं किया। जब कपिल शर्मा से इसको लेकर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका कभी कोई जवाब नहीं मिला।