नाईट कर्फ्यू का तीसरे दिन भी वाहनों की चलाई गई चेकिंग अभियान ||
कर्फ्यू का तीसरे दिन भी वाहनों की चलाई गई चेकिंग अभियान डाकबंगला चौक पर कोतवाली थानाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने काटा चालान
कई लोगो से जुर्माना की राशि की गई वसूल शादी समारोह से लौट रहे लोगो को दी गई हिदायत
नौ बजे के बाद आवश्यक होने से ही निकलें घर से बाहर कर्फ्यू का उलंघ्न करने मामले मे आगे की जायगी करवाई कर्फ्यू गाइडलाइन का उलंघ्न करने मामले में भवन निर्माण के जूनियर इंजीनियर से जुर्माना की राशि की हुई वसूली भवन निर्माण के जूनियर इंजीनियर उपेंद्र सिंह से 2000 जुर्माना की राशि की गई वसूल कर्फ्यू गाइडलाइन उलंघ्न की बात को किया स्वीकार