पप्पू यादव एक बार फिर फिर पहुँचे Nmch।
आज की ताजे आंकड़ो के मुताबिक बिहार में 24 घंटे में कोरोना संक्रमित की संख्या 12000 को पार कर गयी है। वही इस 24 घंटे में बात अगर पटना की , की जाये तो एक दिन यानी महज 24 घंटे में 3000 के करीब पहुँच चुकी है।।। ऐसे में जहां लोगो की सारी उमीदें खत्म हो जा रही है वहां लोग पप्पु यादव को याद करते हैं ताकि कुछ तो उपाय हो, ही जायेगा।ये उम्मीद ही, पप्पू यादव को बिना सत्ता में बैठे, , बिना किसी कोरोना भय के, लोगो के सेवा के लिए ,अंतहीन ताकत देती है।। अभी तक हमने देखा कि पप्पू यादव कोरोना के इस दूसरे लहर में जिन लोगो को रेमिडीसीवीर इंजेक्शन की जरूरत थी ।।वो बांट कर उनकी सहायता कर रहे थे।।।और निरंतर कर भी रहे हैं।। आप खुद ही सुनिए की सिस्टम और सरकार हारे ये लोग किस प्रकार पप्पु को अपनी समस्या सुना रहे हैं।। जिन्हें उम्मीद है, की जहाँ सत्ता के नशे में चूर लोग नही पहुचेंगे वहां पप्पू कोई ना कोई जुगाड़ तो जरूर कर देंगे।।