मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण
बुधवार के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कोविड प्रोटोकोल के पालन का जायजा लिया. अपने भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने देखा कि लोग मास्क लगाने को लेकर कितने जागरूक है, विभिन्न स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है अथवा नहीं इस दौरान उन्होंने बोरिंग कैनाल रोड, राजापुल, गांधी मैदान, एक्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, कंकड़बाग मेन रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी, मुन्ना चौक, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, करबिगहिया एवं मीठापुर का भ्रमण कर जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यूष अमृत मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा उपस्थित थे।