बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और तारिक अनवर का बिहार दौरा

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास और तारिक अनवर का बिहार दौरा

बिहार कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास शुक्रवार के दिन दो दिन के लिए बिहार दौरे पर आने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और केरल के प्रभारीअपने तीन दिवसीय दौरे पर बिहार रहेंगे।


बताया जाता है कि,महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन में मुख्य रूप से शामिल होने के लिए बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और महासचिव तारिक अनवर का पटना आगमन हो रहा है। दोनों नेता दिनांक 16 जुलाई को उनका पटना एयरपोर्ट पर आगमन होगा। 
इस दौरान वें बिहार कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ 17 जुलाई को बोरिंग रोड चौराहा से गांधी मैदान तक की साइकिल रैली में शामिल होंगे। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वें कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।