मोहन प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एक तरफ पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होनें आगे यह भी कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ, रसोई गैस, दवाई एवं ऐसी तमाम जरूरत की चीजें महंगी हो चुकी है। बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि हमारे हाथों में कुछ नहीं है।
सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए है और तमाम महंगी सामान लेने की यह गाड़ी है, सरसों तेल की कीमत ₹200 के पार हो चुके हैं लेकिन सरकार पूरी तरीके से विफल है। कोरोना काल में पूरी तरीके से सरकार लूट मचाई हुई है। महंगाई की मार जनता भुगत रही है, बीजेपी पूरे देश को खोखला कर रही है। आगे उन्होनें यह भी कहा कि 27 केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक नहीं है। देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है।