गरीब और जरूरतमंद के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन बनेगी ताकत
सामूहिक शुभ विवाह का उत्सव की तैयारी को लेकर आज साहित्यकार डॉ संजय पंकज आचार्य और पंडित कमलापति त्रिपाठी के साथ अविनाश तिरंगा ने आज एक संयुक्त रूप से मिठनपुरा स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया इसमें सामूहिक विवाह महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गई यह बताया गया कि इसी वर्ष नवंबर महीने में सामूहिक शुभ विवाह उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें लगभग 250 निर्धन युवतियों की शादी कराई जाएगी, इस अवसर पर युवतियों को वस्त्र भी दिया जाएगा और जो भी मांगलिक कार्य है सभी पूरी की जाएगी साथ ही सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें बाराती एक सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण करेंगे इस अनूठा और आदर्श अभियान की इस वर्ष नीव डाली गई है, हम लोगों का प्रयास है कि हर वर्ष इस तरह सामूहिक शुभ विवाह उत्सव का आयोजन करें और निर्धन लोगों की मदद करें और इसके लिए सामाजिक न्याय के लोगो को आगे आना होगा।।
आचार्य पंडित कमलापति त्रिपाठी ने बताया कि शहर के लोगों के सहयोग से इस पुण्य काम को किया जा रहा है ,और पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह उत्सव में विवाह को कराया जाएगा, मटकोर भोज सभी चीज होंगे जो भी निर्धन व्यक्ति अपनी बेटी की शादी करने में अक्षम है, न्हें लेकर सामूहिक शुभ विवाह उत्सव का आयोजन होगा इसमें लड़कियों के वस्त्र से लेकर भोज बरात सभी की व्यवस्था होगी भी सभी लोग एक साथ बैठकर सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण करेंगे हम लोगों का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा निर्धन लोगों की मदद हो.