पूर्व विधायक सदानंद सिंह की तबीयत बिगड़ी, आइसीयू में चल रहा इलाज
कांग्रेस के कद्दावर नेता और कहलगांव के पूर्व विधायक सदानंद सिंह (78) की तबियत दोबारा बिगड़ गयी Iगंभीर स्थिति को देखकर पटना स्थित एक निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गयाI डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई हैIसदानंद सिंह के पुत्र शुभानंद मुकेश ने बताया कि 8-9 जुलाई से ही पिताजी की तबीयत खराब चल रही थीI उन्हें दिल्ली में दिखाया गया Iइस दौरान डॉक्टर की निगरानी में दिल्ली में दो सप्ताह रहे Iस्थिति में सुधार होने व डॉक्टर के परामर्श के बाद एक अगस्त को एयर एंबुलेंस से पटना स्थित घर ले आयेI जब पुन: सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई तो अस्पताल में भर्ती कराना ही बेहतर समझाI फिलहाल पटना के क्युरिस हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती हैंI