ADJ उत्तम आनंद की मौत से संबंधित जानकारी देने वाले को सीबीआई देगी 5 लाख रूपये
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने धनबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (ADJ) उत्तम आनंद की मौत से संबंधित किसी भी जानकारी देने पर 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है.सीबीआई ने एक नोटिस में कहा, 'यदि किसी व्यक्ति को उत्तम आनंद की हत्या से संबंधित किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी है, तो वह कृपया स्पेशल क्राइम-1, सीबीआई, नई दिल्ली या कैंप सीएसआईआर सत्कार गेस्ट हाउस, धनबाद को सूचित कर सकता है. अपराध से संबंधित सार्थक जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा.' इसमें कहा गया है, 'सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.'सीबीआई ने झारखंड सरकार के अनुरोध पर धनबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में चार अगस्त को मामला दर्ज कर एसआईटी का गठन किया था. मामले की जांच के लिए 20 सदस्यीय एसआईटी धनबाद में डेरा डाले हुए है.