हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC ) की एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी की गई है। जिन अभ्यर्थियों ने हरियाणा कांस्टेबल परीक्षा में भाग लिया हो वे 10 नवंबर से 12 नवंबर के बीच आंसर-की पर ऑफिशियल वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की अभ्यर्थी वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 28-10-2021 से 31-10-2021 तक किया गया था। आयोग के नोटिस के मुताबिक कांस्टेबल (जीडी) भर्ती विज्ञापन संख्या - 04/2020 के अभ्यर्थियों की परीक्षा 28 अक्टूबर 2021 (गुरुवार), 29 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार) और 31 अक्टूबर को होनी थी।
अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई एचएसएससी कांस्टेबल परीक्षा में कई जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी। ऐसे में बाकी उम्मीदवारों के लिए कम्प्टीशन कुछ कम रहेगा।