बिहार के आठ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका, एसडीआरएफ टीम को भी किया अलर्ट
बिहार के आठ जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और सहरसा में अलर्ट जारी कर दिया गया है और वज्रपात को लेकर सावधानी बरतने की भी अपील की है।
पिछले 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें डुमरिया घाट में 80 मिमी, चनपटिया में 60 मिमी, शेखपुरा में 29.5 मिमी, औरंगाबाद में 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को भी अलर्ट कर दिया है और छोटी-बड़ी नाव का भी प्रबंध करने के आदेश दिए है। पटना में गंगा घाटों की बात करें तो यहां गांधी घाट पर भी खतरे के निशान के 9 मीटर ऊपर गंगा बह रही है और जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों को अलर्ट पर रखा गया है।