हॉलीवुड फिल्म 'एटरनल्स' बॉक्स ऑफिस पर रच सकती है इतिहास, दुनियाभर में 1100 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को टक्कर देने के लिए 5 नवम्बर को हॉलीवुड फिल्म एटरनल्स रिलीज हुई है। दुनियाभर में इस फिल्म को लेकर काफी हाइप है और माना जा रहा है कि फिल्म भारत समेत दुनिया के कई मुल्कों में जबरदस्त कमाई कर सकती है। एटरनल्स मारवल की सुपरहीरो फिल्म है और एवेंजर्स एंडगेम के बाद के कालखंड में स्थापित की गयी है। फिल्म में 10 नये सुपरहीरो इंट्रोड्यूस किये गये हैं।ट्रेड जानकारों के मुताबिक एटरनल्स की पहले दिन कमाई 150 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1100 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। फैनडेंगो के मुताबिक, मारवल स्टूडियो की फिल्म को इस साल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ एडवांस बुकिंग मिली है। एटरनल्स ने मारवल की पिछली फिल्म शांग-शी एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है। अब सिर्फ ब्लैक विडो इस फिल्म से आगे है। सितम्बर में शांग शी ने दुनियाभर में 128 मिलियन डॉलर की ओपनिग ली थी, वहीं ब्लैक विडो की ओपनिंग 150 मिलियन डॉलर रही थी। एटरनल्स के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म ब्लैक विडो की कमाई को पीछे छोड़ सकती है। कोरिया में फिल्म में बुधवार को रिलीज हो चुकी है और पहले स्था पर चल रही है। 2.6 मिलियन डॉलर के साथ पैनडेमिक के दौरान यह दूसरी बेस्ट ओपनिंग है। अब यूरोप और भारत में इसकी ओपनिंग पर नजरें लगी है। भारत में फिल्म लगभग 2 करोड़ एडवांस टिकट सेल्स से जुटा चुकी है।