आज हारी तो क्या बाहर हो जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दोनों टीमें पाकिस्तान के खिलाफ अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं। सेमीफाइनल की होड़ के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। कुछ एक्सपर्ट इसे क्वार्टर फाइनल सरीखा मान रहे हैं। यानी जीते तो सेमीफाइनल की चाबी हाथ लगेगी और हारे तो होड़ से बाहर। लेकिन, क्या वाकई ऐसा है? चलिए जान लेते हैं इस मैच के सभी नतीजों का दोनों टीमों की सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीदों पर क्या असर होगा...भारत और न्यूजीलैंड सुपर-12 के ग्रुप-2 में मौजूद हैं। इस ग्रुप में पाकिस्तान लगातार तीन मैच जीत कर 6 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। अफगानिस्तान की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। नामीबिया 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड, भारत और स्कॉटलैंड का खाता नहीं खुला है। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है। भारत पांचवें और स्कॉटलैंड छठे स्थान पर मौजूद है।