पटना में किन्नर ने किया जमकर बवाल, कहा- पुलिस ने बीच सड़क की गंदी हरकत
पटना में एक किन्नर ने बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा। किन्नर का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने उसे गलत व्यवहार किया है। पूरा मामला पटना के मसौढ़ी में रविवार स्थानीय तारेगना रेलवे गुमटी के पास उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक किन्नर ने वहां ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस पर जानबूझकर अपने प्राइवेट पार्ट पर डंडे से मारने का आरोप लगा हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने बीच सड़क पर अपने कपड़े भी उतार दिए। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाना ले गई। लेकिन वह थाना पर भी जमकर हंगामा करने लगा। बाद में पुलिस उसे समझा बुझाकर घर भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक छठ की खरीदारी के कारण रविवार को सुबह से ही मसौढ़ी बाजार समेत शहर से गुजरनेवाली एनएच- 83 जाम था और ट्रैफिक पुलिस को जाम छुड़ाने में काफी समस्या हो रही थी। इसी दौरान तारेगना रेलवे गुमटी के पास से एक किन्नर गुजर रही था।किन्नर का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस ने डंडे से उसके प्राइवेट पार्ट पर मार दिया। इसे लेकर किन्नर ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया और हंगामा करने लगा।