पेट्रोल, डिजल के बाद अब बिजली होगी महंगी
लोगों की परेशानी ख्त्म होने के वजाय बढती ही जा रही है , पहले पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से तो अब महंगी होती बिजली से... बिहार विद्युत नियामक आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें बिहार में बिजली टेरिफ को अगले महीने से लागु करने कि बात कही है...इसकी जानकारी विधुत नियामक आयोग के अध्यश शिशिर सिन्हा ने दी |