ट्रेन में अंडरवियर-बनियान में घूम रहे जेडीयू MLA गोपाल मंडल की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस के हाथ लगा वीडियो

ट्रेन में अंडरवियर-बनियान में घूम रहे जेडीयू MLA गोपाल मंडल की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस के हाथ लगा वीडियो

चड्डी-बनियान वाले गेटअप में तेजस राजधानी एक्सप्रेस  में सफर करने वाले JDU के विधायक गोपाल मंडल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. विधायक के खिलाफ दर्ज FIR का अनुसंधान रेल पुलिस (GRP) ने करना शुरू कर दिया है. आरा रेल पुलिस ने रेलवे से संपर्क करने के बाद घटना के दिन का CCTV फुटेज पुलिस ने हासिल कर लिया है और अब उस मामले की पूरी छानबीन कर रही है.पटना के रेल SP विकास वर्मन के मुताबिक रेल पुलिस इस पूरे मामले की जांच बेहद गहराई से कर रही है और जांच से जुड़े हर एक बिंदु को खंगाला जा रहा है. बताते चलें कि गोपाल मंडल के खिलाफ प्रहलाद पासवान नामक एक यात्री ने नशे के हालात में गाली-गलौज करने और ज्वेलरी छीनने का आरोप के साथ जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाया है. बिहार और राजधानी एक्सप्रेस से जुड़े इस हाई प्रोफाइल मामले का अनुसंधान आरा रेल पुलिस कर रही है.