बिहार: जगदानंद सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- कुतर्क कर रहे RJD प्रदेश अध्यक्ष
बिहार में इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बीच पार्टी दफ्तर के मुद्दे पर सियासी तलवारें खिंचती दिख रही हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजनीतिक वजहों से नीतीश कुमार आरजेडी के कार्यालय विस्तार के लिए ज़मीन नहीं दे रहे हैं. जबकि उनकी पार्टी बिहार (Bihar) की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और जेडीयू तीसरे नंबर का दल है. बावजूद इसके जेडीयू के दफ्तर का लगातार विस्तार हो रहा है लेकिन आरजेडी को ज़मीन नहीं दी जा रही है.जगदानंद सिंह के आरोपों के बाद जेडीयू के तरफ से मोर्चा खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संभाला और उन्होंने जगदानंद सिंह पर तीखा पलटवार किया. ललन सिंह ने कहा कि जगदानंद सिंह कुतर्क करने में माहिर हैं और यह उनकी पुरानी आदत रही है. जगदानंद सिंह को पता होना चाहिए कि वर्ष 2005 में जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले नीतिगत फैसला लिया था कि जो भी राजनीतिक पार्टी जिसे मान्यता प्राप्त है उसको पार्टी कार्यालय के लिए ज़मीन आवंटित किया जाएगा. उसके पहले पंद्रह साल तक जगदानंद सिंह सरकार में मंत्री थे, तब क्यों नहीं नीतिगत फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय तो नीतीश कुमार ने लिया था और तब आरजेडी की पसंद के हिसाब से उन्हें भवन आवंटित किया गया था. अब आरजेडी विस्तार करने के लिए ज़मीन मांग रही है. वो ज़मीन हाईकोर्ट को ट्रांसफर है, वो ज़मीन भला कैसे ली जा सकती है.