जन्माष्टमी: तेजप्रताप यादव ने लालू को वीडियो कॉल पर दिखाई पूजा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बिहार में धूमधाम से मनाया गया. पर्व को लेकर जहां राजधानी के कई मंदिरों में धूम मची रही और भक्तों की भारी भीड़ दिखी तो वहीं कोरोना के चलते बहुत कम ही जगहों पर पूजा की गई. पटना में इस्कॉन मंदिर (Patna Iscon Temple) से लेकर मीठापुर में गोरिया मठ तक श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ देखते ही बन रही है, इस दौरान मेला भी लगा जहां लोग भारी संख्या में जुटे. पटना के प्रसिद्ध इस्कान मंदिर में भी आम लोगों के प्रवेश को वर्जित रखा गया लेकिन राजधानी के शक्तिधाम दादी मंदिर हो या महाराणा प्रताप भवन हों, इन तमाम जगहों पर आकर्षक ढंग से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई.कृष्ण की बाल लीलाएं की गई और कृष्ण के बाल रूप ने मटकी फोड़ी लोगों ने माखन के रूप में प्रसाद लिया और कृष्ण भजन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. पटना में हर साल के तरह इस साल भी लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर भगवान कृष्ण की पूजा-अराधना की. सोमवार को राजद विधायक तेजप्रताप यादव के आवास पर जन्माष्टमी पूजा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भजन संध्या कार्यक्रम भी आयोजित की गई.