राजधानी से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र मे अपराधियों ने की गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया ||
राजधानी से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने की गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.... दानापुर छावनी परिषद के वार्ड नंबर ६ के पार्षद इन्द्र कुमार, वार्ड सुपरवाइजर प्रदीप राम के अलावे एक अन्य व्यक्ति दानापुर के आनंद बाजार के तुरहा टोली स्थित घर के पास बैठे थे... अचानक एक व्यक्ति मुंह में गमछा बंधे हुए आया और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे ३ लोग ज़ख़्मी हो गए.... तीनो को छर्रा लगा है.... जिसे इलाज के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे है.... पुलिस पुलिस की माने तो पूर्व में भी प्रदीप राम का किसी से विवाद पर केस दर्ज किया गया था.... इसी बिंदु पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |