Lakhisarai: 12 घंटे पहले संभाला पदभार, DIG ने किया तबादला

Lakhisarai: 12 घंटे पहले संभाला पदभार, DIG ने किया तबादला

बिहार से एक पुलिस अफसर को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां 3 साल तक बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया थाने में जमे रहने वाले इंस्पेक्टर डीके पांडेय अपनी नई पोस्टिंग पर 24 घंटे भी नहीं टिक पाए.ऐसे में सावल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लखीसराय टाउन थाने   के थानेदार की कुर्सी पर बैठने के महज 12 घंटे के भीतर ही उनको वहां से ट्रांसफर कर दिया गया. इस ट्रांसफर व पोस्टिंग को लेकर एक दिलचस्प बात ये भी है कि मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी की ओर से जारी इस तबादला आदेश में इंस्पेक्टर डीके पांडेय को बड़हिया थाने से सीधे मुंगेर जिले में भेजने की बात कही गई है जबकि उन्होंने लखीसराय टाउन थाने का चार्ज ले लिया था.पुलिस अधिकारी डीके पांडेय पहले भी अक्सर विवादों में रहे हैं और अपनी राजनीतिक सूझबूझ में भी वह माहिर हैं. जानकारी के अनुसार, इस इंस्पेक्टर को बड़हिया से लखीसराय और फिर मुंगेर भेजे जाने की इनसाइड स्टोरी बड़ी ही दिलचस्प है.दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में दिल्ली के एक सीनियर जर्नलिस्ट के बड़हिया स्थित पैतृक आवास में हुई भीषण चोरी के मुद्दे ने अहम रोल निभाया है. घटना के बाद से ही मामले में कार्रवाई को लेकर दिल्ली से लखीसराय तक अधिकारी व पत्रकार एक साथ एक्शन के मूड में थे. यह बात अलग है कि कोई मामला दबाने की फिराक में था तो कोई मामले उजागर कर अधिकारी पर कार्रवाई कराने के मूड में था.