RJD के 3 विधायकों की पुलिस को है तलाश, बीजेपी ने जारी किया पोस्टर
X पर जारी पोस्ट में जिन तीन आजेडी विधायकों की फोटो है, उनके नाम रीत लाल यादव, शम्भू नाथ यादव और मनोज यादव हैं. बीजेपी के इस पोस्ट ने सूबे की राजनीति को गरमा दिया है. अब देखना होगा कि बीजेपी के इस पोस्ट का आरजेडी किस तरह से जवाब देती है.

भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फैसला आपका है, सोचिएगा ज़रूर। बीजेपी ने सोशल मीडिया मंच X पोस्ट कर यह सवाल बिहार की जनता से पूछा है. साथ ही आरजेडी के तीन विधायकों का चेहरा भी उजागर किया है, जो वांटेड हैं और पुलिस को इनकी तलाश है.
X पर जारी पोस्ट में जिन तीन आजेडी विधायकों की फोटो है, उनके नाम रीत लाल यादव, शम्भू नाथ यादव और मनोज यादव हैं. बीजेपी के इस पोस्ट ने सूबे की राजनीति को गरमा दिया है. अब देखना होगा कि बीजेपी के इस पोस्ट का आरजेडी किस तरह से जवाब देती है.