ठीक से चल नहीं पा रहे लालू, डॉक्टर बोले- अभी दिल्ली छोड़ कहीं मत जाइए

ठीक से चल नहीं पा रहे लालू, डॉक्टर बोले- अभी दिल्ली छोड़ कहीं मत जाइए

राष्ट्रीय जनता दल  अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य  ठीक नहीं है। चारा घोटाला के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू फिलहाल इलाज कराने के लिए प्रोविजनल बेल पर जेल से बाहर हैं। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान  ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।बुध‌वार को आरजेडी सुप्रीमो करीब एक घंटे तक एम्स में रहे। लालू को निमोनिया है और चेस्ट में इंफेक्शन की समस्या है। वे लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वे ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। डाक्टरों ने चैक-उप के बाद लालू को आराम करने और दिल्ली में ही रहने की सलाह दी है। डाक्टरों ने कहा कि फिलहाल उन्हें भर्ती होने की जरूरत नहीं है। इलाज के बाद लालू अपनी बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर लौट आए हैं।