नहर में गिरी कोलकाता से छपरा आ रही कार, उद्योगपति की मौत

नहर में गिरी कोलकाता से छपरा आ रही कार, उद्योगपति की मौत

 छपरा में तरैया के मंझोपुर पुल से गुरुवार की अहले सुबह एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में (Chapra Road Accident) मशरख के डाक्टर सीताराम पांडेय के पुत्र विवेक कुमार पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पत्नी और उनके दो बच्चों समेत चालक भी घायल है जिनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि विवेक पांडे कोलकाता में एक दवा कंपनी चलाते हैं और वापस अपने घर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ.मशरक थाना क्षेत्र के बाजार अवस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के सबसे छोटे पुत्र कलकता से घर आने के लिए कार से निकले थे. इसी दौरान तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर में उनकी कार हादसे का शिकार हुई और नहर के पास बिना पुल की रेलिंग से जा गिरी. कार गिरने से जहां विवेक की मौत हो गई वहीं घटना में कार में सवार पत्नी, दो लड़के और चालक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय का 38 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार पांडेय के रूप में हुई.उनकी कलकता में धनवंतरी मेडिसिन की कंपनी हैं. परिजनों ने बताया कि बुधवार को परिवार के साथ मारूति बेलोनो कार में सवार होकर मशरक अपने घर के लिए चलें. गुरूवार को हादसा अहले सुबह सारण जिले के एस एच-73 पर तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर नहर के पास हुआ.  मौके पर ही कार में सवार चालक ने सभी को कार से निकाला और घायल सभी को इलाज के लिए मशरक लाया गया तब तक विवेक की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना तरैया थानाध्यक्ष के द्वारा मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. कार में सवार पत्नी ममता पांडेय, दो लड़के सात्विक व समृद्ध और चालक का इलाज जारी है.