रार के बाद उमड़ा प्यार? कांग्रेस से बोली TMC- आपस में क्यों लड़ें; आइए साथ मिलकर BJP को हराएं

रार के बाद उमड़ा प्यार? कांग्रेस से बोली TMC- आपस में क्यों लड़ें; आइए साथ मिलकर BJP को हराएं

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस के प्रति ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के तेवर बदले हुए हैं। कांग्रेस और टीएमसी में जारी जुबानी जंग (वाकयुद्ध) को कम करने की कोशिश में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने फिर से 'दोस्ती' का हाथ बढ़ाया है और कांग्रेस से आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया है। बता दें कि कुछ समय से दोनों पार्टियां खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।कांग्रेस और टीएमसी के बीच तकरार के बीच मीडिया को दिए एक बयान में टीएमसी नेता ओब्रायन ने कहा कि हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा, हम विपक्ष में समान भागीदार हैं। बात करने के बजाय आइए इस पर हम एक साथ काम करें। हमें आपस में लड़ने  कोई जरूरत नहीं है। हमारा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को हराना है। टीएमसी की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है, जब दोनों पार्टियों के बीच लगातार एक-दूसरे खिलाफ जुबानी जंग जारी है। टीएमसी का कहना है कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने के लिए टीएमसी अनिश्चित काल तक इंतजार नहीं कर सकती है, वहीं कांग्रेस ने कहा कि चुनाव पर्यटन नहीं हैं जो एक पार्टी चुनाव लड़ती है और फिर गायब हो जाती है।