मरियम नवाज का पाकिस्तान के पीएम पर वार
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पाकिस्तान की इमरान सरकार पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) पर निशाना साधते हुए कहा है कि हाल ही में सामने आए पेंडोरा पेपर्स लीक मामले में इमरान सरकार नंबर वन है। जियो न्यूज के मुताबिक फैसलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा कि इमरान खान अपनी सरकार को जवाबदेही से बचा नहीं सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान इलेक्टेड नहीं सिलेक्टेड पीएम हैं। मरियम ने देश में बढ़ रही महंगाई पर तंज कसते हुए कहा कि एक बार इमरान ने कहा था कि यदि देश में आटे की कीमत बेतहाशा बढ़ती है तो ये इस बात का संकेत है कि देश की सरकार और उसके नेता भ्रष्ट हैं। जियो न्यूज के हवाले से एएनआई ने बताया है कि इस दौरान मरियम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि इमरान खान की कितनी अहमियत है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फोन काल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने ये तक कहा कि अमेरिकियों की निगाह में इमरान खान की औकात इस्लामाबाद के मेयर से अधिक नहीं हैउन्होंने कहा कि देश की जनता से कहा जा रहा था कि उनका नाम इसमें शामिल नहीं है। उनके नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं, ये आपने भी सुना होगा। वो चोरों की सरकार के मुखिया हैं तो कैसे इमानदार हो सकते हैं। आपको बता दें कि पेंडोरा पेपर्स के नाम से सामने आया दस्तावेज इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने जारी किया है। ये दो साल के आधार पर मिले दस्तावेजों के आधार पर सामने आया है। इसमें दुनिया के करीब 35 पूर्व और मौजूदा ग्लोबल लीडर्स का नाम शामिल है। इसके अलावा इसमें दुनियाभर के करीब 330 नेताओं अधिकारियों और दूसरे हाई प्रोफाइल लोगों के नाम भी शामिल है। पेंडोरा पेपर्स करीब 11.9 मिलियन कांफिडेंशियल पेपर्स को समेटे हुए है।