राष्ट्रीय छात्र एकता संघ की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर महाआंदोलन |
पटना : राष्ट्रीय छात्र एकता संघ के द्वारा आज 11 सूत्री मांगों को लेकर महाआंदोलन की शुरुआत हो चुकी है, छात्रों का कहना है कि बस पांच फीसीदी बहाली ही मेरिट पे होती है, बाकी सारी बहाली के लिए आरसीपी टैक्स देना पड़ता है | उनकी मांग है कि बिहार दारोगा बहाली के पीटी एवं मुख्य एग्जाम में धांधली की सीबीआई जांच करवाई जाए | सभी प्रतियोगी परीक्षा में पारदर्शिता लायी जाए |