करोड़पति निकला जक्कनपुर थाना प्रभारी, 11 बैंक खातों में 92 लाख से अधिक रुपये, पत्नी के नाम से मिले दो फ्लैट

करोड़पति निकला जक्कनपुर थाना प्रभारी, 11 बैंक खातों में 92 लाख से अधिक रुपये, पत्नी के नाम से मिले दो फ्लैट

क्कनपुर थाना प्रभारी कमलेश शर्मा करोड़पति निकला. शनिवार को आरा गार्डेन के श्रेया अपार्टमेंट स्थित आवास और दफ्तर में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की छापेमारी में दो करोड़ तीन लाख से अधिक की चल व अचल संपत्ति की जानकारी मिली. थानेदार के कई बैंक खातों की जानकारी इओयू को मिली है. इन बैंक खातों में 92 लाख 80 हजार से अधिक नकद रुपये जमा हैं. 1994 बैच के दारोगा कमलेश शर्मा फिलहाल जक्कनपुर थाने में प्रभारी के पद पर है.इओयू को गुप्त सूचना मिली थी कि जक्कनपुर के थाना प्रभारी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक की संपति अर्जित की गयी है. सत्यापन के क्रम में इस तथ्य की पुष्टि होने पर उसके विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. शर्मा इसके पहले भागलपुर, बांका, बेगूसराय, पटना, एसटीएफ, नालंदा, गया एवं अपराध अनुसंधान विभाग में पोस्टेड रहा है.