भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ मानसून सत्र
बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र की शुरुआत भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ। माले विधायक सुदामा प्रसाद रोजगार और कोविड के मुद्दे पर माथे पर कागज की मोटी गठरी रखकर वेल तक पहुंच गए। तभी, वहां मौजूद मार्शल ने कागज और पोस्टर छीन लिया।
माले विधायकों पर स्पीकर विजय सिन्हा ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुदामा प्रसाद को कहा कि आपका नाम इतना अच्छा है, कृपया उसका ही ख्याल रखें और सीट पर जाकर अपनी बात रखे।