टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बिहारियों को गुंडा कहने पर बुरी तरह से विवादों में घिरी
बिहार के लोगों को गुंडा कहकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा बुरी तरह से विवादों में घिरी हुई है। लोकसभा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है। अब इसका असर पटना में भी दिखाई देने लगा है।
बिस्फी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि बिहारी गुंडे नहीं गौरव होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द माफी मांगे नहीं तो दिल्ली में रह रहे लोग उनको वहां रहना मुश्किल कर देंगे और ईंट से ईंट बजा देंगे।
निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाते हुए ट्वीट करते हुए कहा, 'तृणमूल कांग्रेस ने बिहारी गुंडा शब्द का प्रयोग करके बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदी भाषी लोगों को गाली दी है।'