भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है : कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली समेत अन्य गणमान्य लोगों ने एक स्वर में कहा कि देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है। डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री, सरसों तेल, रिफाइन, डालडा, गाड़ी भाड़ा सभी में वृद्धि हो रही है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
आगे उन्होनें केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'सभी विपक्षी दलों के मांग के बावजूद भी सरकार संसद में जासूसी प्रकरण पर चर्चा नहीं करना चाहती, क्योंकि सरकार इसमें वर्षो से संलिप्त हो कर विपक्षी नेताओ, कुछ सत्ता पक्ष के नेतागण, न्यायाधीश, चुनाव आयुक्त, पत्रकार, व्यवसाई सहित कई राज्यों के सरकार गिराने में पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर का उपयोग करते आ रही है, जिसे बेनकाब होने के डर से चर्चा से भाग रही है।'
उन्होनें आगे यह भी कहा कि 66% अन्नदाता किसान विरोधी तीनों काले कानून को निरस्त कराने की मांग को लेकर विगत आठ माह से लगातार सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है।