नवजोत सिद्धू का AG पर पलटवार, बेअदबी मामले में उठाए बड़े सवाल, कहा- न्याय 'अंधा' है पंजाब के लोग नहीं

नवजोत सिद्धू का AG पर पलटवार, बेअदबी मामले में उठाए बड़े सवाल, कहा- न्याय 'अंधा' है पंजाब के लोग नहीं

पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रविवार को एक के बाद एक 12 ट्वीट कर महाधिवक्ता एपीएस देयोल पर तीखा हमला किया। सिद्धू ने लिखा, एजी-पंजाब महोदय, न्याय अंधा है, लेकिन पंजाब के लोग नहीं हैं। हमारी कांग्रेस पार्टी बेअदबी के मामलों में न्याय देने के वादे के साथ सत्ता में आई थी, जिसमें आप मुख्य साजिशकर्ताओं व आरोपितों के पक्ष में हाई कोर्ट में पेश हुए और पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू एजी के खिलाफ लगातार हमलावर रहे हैं। दो दिन पूर्व तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से दिया गया इस्तीफा वापस लेते हैं, लेकिन वह तब तक पार्टी मुख्यालय नहीं जाएंगे, जब तक नए एजी की नियुक्ति नहीं हो जाती। इसके बाद एजी ने भी ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला किया। कहा कि सिद्धू सरकार के कामकाज में अड़ंगा डाल रहे हैं। मामले में आज सिद्धू ने कई ट्वीट कर एजी पर हमला किया। सिद्धू ने देयोल से पूछा कि क्या वह (सिद्धू) जान सकते हैं कि जब आप मुख्य साजिशकर्ताओं के लिए अदालत में पेश हुए। उन्हें जमानत दिलवाई। सिद्धू ने कहा कि देयोल बताएं कि वह किसके हित के लिए काम कर रहे थे। सिद्धू ने पूछा कि देयोल बताएं कि वह किसके हित के लिए काम कर रहे थे, उनके हित के लिए जिन्होंने उन्हें एजी जैसे संवैधानिक पद पर बैठाया। ऐसी टिप्पणी कर सिद्धू ने एक बार फिर सीधे-सीधे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के कामकाज पर भी सवाल उठाया।