सुशील मोदी बोले- शराब पीकर मरने वाले के परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा दे बिहार सरकार
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे मामले में प्रशासन को दोषियों की पहचान कर तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। स्पीडी ट्रायल के जरिए मौत के सौदागरों को फांसी की सजा दिलाई जानी चाहिए। वर्ष 2016 में गोपालगंज के खजूरबन्नी में जहरीली शराब से 19 लोगों की मृत्यु के बाद दोषी पाए गए नौ को फांसी और चार महिलाओं को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटना में मृतक के परिवार का कोई दोष नहीं होता, इसलिए सरकार ने उस समय हर आश्रित परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया था। इस बार भी सरकार को पीड़ित आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का विचार करना चाहिए। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि कि यह किसी से छिपा नहीं है कि शराबबंदी के बाद बिहार में कितना परिवर्तन आया है। कानून के लागू होने के बाद न केवल घरेलू हिंसा में कमी आई है, शराब पर खर्च होने वाले पैसे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व पोषण पर खर्च होने लगे हैं, लेकिन बिहार में आई इस शांति से राजद-कांग्रेस अशांति का शिकार हो गए हैं।