तेज प्रताप यादव के द्वारा लालू यादव की रिहाई की मांग की मुहिम चलाई जा रही है |
तेज प्रताप यादव के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है, इस मुहिम में लालू यादव की रिहाई की मांग कर रहे हैं | पोस्ट कार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से कई हजार की संख्या में पत्र लिखा गया है और आज पटना जीपीओ में पत्र डाल कर भेजा जाएगा |इसमें एक भावनात्मक लगाव दिख रहा है | हालांकि इस लेटर में किसी पार्टी का नाम नहीं दिया गया है केवल व्यक्ति का नाम है | राष्ट्रपति महोदय से मांग की गई है कि लालू यादव की उम्र तकरीबन 80 वर्ष हो गई है और इस उम्र में तमाम बीमारी से वो परेशान है |लालू यादव इलाज के लिए एम्स में भर्ती हैं| उसी को लेकर राष्ट्रपति महोदय से रिहाई की मांग कर रहे हैं | ये मुहिम 25 जनवरी से चलाई जा रही है |