IGIMS में 114 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं
बिहार के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS), पटना ने अपने अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए जूनियर रेजिडेंट के 93 पदों और सीनियर रेजिडेंट के 24 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपने भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. जूनियर रेजिडेंट के लिए 1 सितंबर को इंटरव्यू लिया जाएगा. सीनियर रेजिडेंट के लिए इंटरव्यू का 2 और 3 सितंबर को होगा. अभ्यर्थियों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस रहना होगा. जबकि सीनियर रेजिडेंट चिकित्सको के लिए क्वालिफिकेशन PG, MD, MS, MDS संबंधित मेडिकल स्पेशलाइजेशन के साथ होना चाहिए.अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष तक होनी चाहिए. 1 सितंबर 2021 तक आवेदकों की अधिकतम उम्र सीमा 45 साल है. SC, ST को 5 साल और महिला, EBC, BC को 3 वर्ष की अधिकतम उम्र में छूट है. एप्लीकेशन फॉर्म वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट www.igims.org से डाउनलोड कर सकते हैजबकि फीस के रूप में 1000 रुपए का भुगतान करना होगा.बताया जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. शैक्षणिक योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए ये अच्छा मौका माना जा रहा है. इन पदों पर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदकों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. इसको लेकर आईजीआईएमएस प्रबंधन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.