संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर उठाए सवाल -
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट पर नीतीश सरकार के काम पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि कल रामगढ़वा के धनगढ़वा गांव में सूचना मिली कि दलित समाज के लोगों के रास्ते को कुछ अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने ईंट की दिवाल बनाकर बंद कर दिया है। मेरी पलनवा थाना प्रभारी से बात हुई और उनके साथ अंचलाधिकारी ने स्वयं स्थान पर जाकर दिक्कत का निदान कर दिया। उन्होंने लिखा कि विगत कुछ दिनों में इस तरह की घटनाएं काफी बढ़ गई है। शुरुआत ढाका से हुई जहां सहनी फिर नोनिया और उसके बाद पासवान समाज के बरात को न केवल निकलने पर पीटा गया बल्कि जब वे बेचारे पुलिस की मदद मांगने गए तो दंगे के समय के सिद्धांत के तहत दोनों समाज के लोगों पर मुकदमा एवं गिरफ्तारी का आदेश कर पुलिस ने अपनी जिम्मेवारी की इतिश्री कर ली। इस तरह की छह से ज्यादा घटनाएं ढाका में देखी गई है और हर बार दोषी के बदले दोनों समाज को जेल भेज दिया गया।
राजद ने इसपर चुटकी ली है। राजद प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी ने कहां कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ही अब नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रहे है। वो कह रहे है कि पुलिस निर्दोषों की फंसा रही है। अब जदयू क्या करेगी? बीजेपी के एमएलसी टुन्ना पांडेय ने जब नीतीश कुमार पर सवाल उठाये थे तो उनकी उंगली काट रही थी अब तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर रही है तो क्या जदयू अब संजय जायसवाल के हाथ कटेगी?