Omicron Variant News: चिंता का सबब बनता ओमिक्रोन वैरिएंट, सामुदायिक सजगता ही हथियार
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (बी.1.1.529) ने फिर से चिंता का माहौल बना दिया है। यह बोत्सवाना में मिला है। कोरोना ने लाखों लोगों को अपना शिकार बनाने के अलावा लगभग सभी देशों की अर्थव्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। इसी के कारण करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। आर्थिक विषमता की खाई बहुत चौड़ी हो गई है। अभी तक कोरोना की सबसे खतरनाक बात यही सामने आती रही है कि यह वायरस स्वयं को मानव शरीर के आटो इम्यून सिस्टम से बचाने के लिए बार-बार अपना रूप बदल लेता है।वायरस में म्युटेशन के जरिये जितने ज्यादा वैरिएंट बनते हैं, वे उतने ही अधिक खतरनाक होते हैं। ऐसा ही ओमिक्रोन के मामले में भी देखा जा रहा है। इसके स्पाइक प्रोटीन में वायरस के अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक परिवर्तन पाया गया है। स्पाइक में होने वाले बदलावों के कारण ही यह वैक्सीन को भी आसानी से चकमा देने में सक्षम है। यह वजह है कि ओमिक्रोन को लेकर दुनियाभर में दहशत का माहौल है।