मंगलवार को भाजपा के महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के आयोजन में डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद शामिल हुए।
मंगलवार को भाजपा के महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के आयोजन में डिप्टी सीएम तरकीशोर प्रसाद शामिल हुए । उन्होंने कहा कि बिहार के महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पोशाक योजना, साइकिल योजना और सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण का प्रावधान किया गया है | जिससे आज बिहार की तस्वीर बदली है । इसके साथ ही उन्होंने बिहार में महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख किया। वही राज्य के सभी क्षेत्रों से आई महिलाओं ने अपने क्षेत्रों के विकास, नारी सशक्तिकरण की मजबूती और सरकार से राजनीति में भी 50% भागीदारी की मांग रखी ।